सीपीएम की क्रांति

सीपीएम की क्रांति
हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं! 14 मार्च को हुई घटना और उसके बाद सीपीएम के बंद के दौरान गायब हुए दो सौ लोगों का अब तक कोई अता-पता नहीं है्. हां। कुछ लाशें हैं जो इलाके में इस हालत में पायी गयी हैं. क्या हम बता सकते हैं कि इन्होंने किस बात की कीमत चुकायी? क्या हम इसको लेकर आश्वस्त रह सकते हं कि हमें भी कभी ऐसी ही कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी?

Friday, April 6, 2007

Fresh violence at Nandigram

PTI[ FRIDAY, APRIL 06, 2007 07:57:13 PM]
Nandigram: Fresh violence erupted here on Thursday as CPI-M and Bhumi Ucched Pratirodh Committee supporters exchanged fire and hurled bombs at Paharganj, an area between Nandigram Block-I and Khejuri.
East Midnapore Superintendent of Police G A Srinivas told PTI that both sides used country made guns and bombs for an hour since noon at Paharganj.
None was injured.
The police intervened and restored order, he said, but tension was running high.
Bhumi Ucched Pratirodh Core Committee member, Abu Taher alleged that the CPI-M suppporters fired 15 rounds and threw a dozen bombs from their stronghold at Khejuri.
He claimed that a number of CPI-M supporters visited the Committee office this morning, saying they wanted to join the committee as their party had yesterday held a meeting at Kunjapur, where it was proposed to collect signatures in favour of land acquisition. This led to the violence, he added.
Yesterday, the Committee had complained to the Nandigram police station that five of its members were assaulted by CPI-M supporters at Tekhali bazar of whom three had to be admitted to the Nandigram primary health centre.
Fourteen people were killed in police firing at Nandigram on March 14, as people resisted the police from entering the villages.
Earlier, seven people were killed on January seven after violence broke out on rumours that land would be acquired for a SEZ. The Buddhadeb Bhattacharjee government has formally announced that the SEZ would not be set up in Nandigram and shifted elsewhere in the district.

No comments:

नंदीग्राम पर नयी फ़िल्म

यह फ़िल्म 14 मार्च की घटनाओं के सूक्ष्म विवरण के साथ आयी है.

देखें : नव उदारवाद का नया चेहरा बजरिये नंदीग्राम

देखें : विकास के नाम पर लोगों के उजड़ने की कहानी

उन्होंने मेरे पिता को टुकडों में काट डाला

देखें : न हन्यते

नंदीग्राम में 100 से ज्यादा लोग मारे गये हैं, 200 अब भी लापता हैं. वहां महिलाओं के साथ सीपीएम के कैडरों ने बलात्कार किया. बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया है. सीपीएम की इस क्रूरता और निर्लज्जता का विरोध होना चाहिए. हमें नंदीग्राम, सिंगूर और हर उस जगह के किसानों के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए, जो अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यह दस्तावेज़ी फ़िल्म किसानों के इसी संघर्ष के बारे में है. यह फ़िल्म नंदीग्राम के ताज़ा नरसंहार से पहले बनायी गयी थी.

नंदीग्राम में जनसंहार के बाद के द्श्‍य

यह फिल्‍म पुलिस द्वारा नंदीग्राम में बर्बर तरीके से की गयी हत्‍याओं एवं उनकी भयावहता व बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृ़श्‍य विचलित कर देनेवाले हैं.

नंदीग्राम प्रतिरोध्‍

नंदीग्राम में सरकारी आतंक

देखें : माकपा की गुंडागर्दी

नंदीग्राम में सीपीएम सरकार की पुलिस ने जो बर्बर कार्रवाई की, वह अब खुल कर सामने आने लगी है. यह फ़िल्म उसी बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. आप इसे तभी देखें जब आप वीभत्स दृश्य देख सकने की क्षमता रखते हों. हम खुद शर्मिंदा हैं कि हमें ऐसे दृश्य आपको दिखाने पड़ रहे हैं, पर ये आज की हकीकत हैं. इनसे कैसे मुंह मोडा़ जा सकता है?