सीपीएम की क्रांति

सीपीएम की क्रांति
हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं! 14 मार्च को हुई घटना और उसके बाद सीपीएम के बंद के दौरान गायब हुए दो सौ लोगों का अब तक कोई अता-पता नहीं है्. हां। कुछ लाशें हैं जो इलाके में इस हालत में पायी गयी हैं. क्या हम बता सकते हैं कि इन्होंने किस बात की कीमत चुकायी? क्या हम इसको लेकर आश्वस्त रह सकते हं कि हमें भी कभी ऐसी ही कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी?

Tuesday, April 3, 2007

Show of solidarity: Kalingnagar activists visit Nandigram

Activists from Orissa's Kalingnagar paid a visit to Nandigram on Tuesday to express solidarity with the villagers in their battle to protect their land from big business.

Last January, 13 people died in police firing at Kalinganagar while protesting land acquisition for a Tata project.

Fourteen died in Nandigram earlier this month while resisting acquisition of land for a SEZ.

The two villagers shared experiences and on the threat of losing their land to big business and the loss of lives while trying to defend their land. Both in Kalinganagar and in Nandigram the fight is for land.

But the difference is, the political consciousness of the people here is much higher than the people of Kalinganagar," said Ravi Jarika, Kalinganagar Bisthapan Birodhi Manch.

On Monday, the 45 Kalinganagar activists were detained for 12 hours by the West Bengal police at Kharagpur as suspected Maoists come to whip up tension at Nandigram.

"It is still agriculture that gives maximum employment and ensuring food security. This people don't want to disturb because there is no alternative. And alternatives can come only through small and medium industry and not big industry as they are forcing now," said Rajendra Sarangi, Lok Pakshya.

Debate rages

As the debate rages, the Nandigram-Khejuri border remains taut with tension.

Sonachura, under the Bhoomi Uchched Pratirodh Committee's control, has dug up roads afresh, apprehending attacks from CPI-M dominated Khejuri and vice versa.

"It has been more than 10 days now. But every day they is firing in the evening. People living on the border can't stay there at night," said Nishikanta Mondal, Bhoomi Uchched Pratirodh Committee.

"Last night they burst bombs at Sonachura. Sometimes, they come in groups and shout that they will destroy Khejuri," said Debu Das, Khejuri resident.

Two weeks after the killings in Nandigram, peace and normalcy still remain elusive.

No comments:

नंदीग्राम पर नयी फ़िल्म

यह फ़िल्म 14 मार्च की घटनाओं के सूक्ष्म विवरण के साथ आयी है.

देखें : नव उदारवाद का नया चेहरा बजरिये नंदीग्राम

देखें : विकास के नाम पर लोगों के उजड़ने की कहानी

उन्होंने मेरे पिता को टुकडों में काट डाला

देखें : न हन्यते

नंदीग्राम में 100 से ज्यादा लोग मारे गये हैं, 200 अब भी लापता हैं. वहां महिलाओं के साथ सीपीएम के कैडरों ने बलात्कार किया. बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया है. सीपीएम की इस क्रूरता और निर्लज्जता का विरोध होना चाहिए. हमें नंदीग्राम, सिंगूर और हर उस जगह के किसानों के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए, जो अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यह दस्तावेज़ी फ़िल्म किसानों के इसी संघर्ष के बारे में है. यह फ़िल्म नंदीग्राम के ताज़ा नरसंहार से पहले बनायी गयी थी.

नंदीग्राम में जनसंहार के बाद के द्श्‍य

यह फिल्‍म पुलिस द्वारा नंदीग्राम में बर्बर तरीके से की गयी हत्‍याओं एवं उनकी भयावहता व बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृ़श्‍य विचलित कर देनेवाले हैं.

नंदीग्राम प्रतिरोध्‍

नंदीग्राम में सरकारी आतंक

देखें : माकपा की गुंडागर्दी

नंदीग्राम में सीपीएम सरकार की पुलिस ने जो बर्बर कार्रवाई की, वह अब खुल कर सामने आने लगी है. यह फ़िल्म उसी बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. आप इसे तभी देखें जब आप वीभत्स दृश्य देख सकने की क्षमता रखते हों. हम खुद शर्मिंदा हैं कि हमें ऐसे दृश्य आपको दिखाने पड़ रहे हैं, पर ये आज की हकीकत हैं. इनसे कैसे मुंह मोडा़ जा सकता है?