टाटा की प्रस्तावित कार फैक्ट्री के निकट छह बारूदी सुरंग बरामद हुए है |
केंद्रीय जाँच एजेंसी यानी सीबीआई पुलिस फ़ायरिंग की घटना की जाँच कर रही है.
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लापता लोगों के बारे में उनके परिजनों से शिकायतें मिली हैं.
जाँच एजेंसी स्थानीय प्रशासन और वहाँ रहने वाले लोगों की मदद से लापता व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
बुधवार को नंदीग्राम में इंडोनेशियाई कंपनी सलीम समूह के प्रस्तावित विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिए ज़मीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे लोगों पर हुई फ़ायरिंग में 14 लोग मारे गए थे
बारूदी सुरंग बरामद
इस बीच पुलिस ने सिंगुर से छह बारूदी सुरंग बरामद किए हैं जहाँ टाटा समूह कार फैक्ट्री स्थापित कर रहा है.
नंदीग्राम में हुई पुलिस फ़ायरिंग में 14 लोग मारे गए थे |
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के लिए निर्धारित क्षेत्र के चारों ओर सात बारूदी सुरंग बिछाए गए थे जिनमें से एक में रविवार सुबह विस्फोट हो गया लेकिन पुलिस ने समय रहते शेष छह बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय कर दिया.
पुलिस का कहना है कि बारूदी सुरंग बिछाने के पीछे संदिग्ध माओवादी विद्रोहियों का हाथ हो सकता है.
शनिवार को ही सीबीआई टीम ने नंदीग्राम से 14 बंदूकें, 500 राउंड कारतूस और कई मोबाइल बरामद किया था.
भू अधिग्रहण पर रोक
नंदीग्राम की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने वहाँ भू-अधिग्रहण नहीं करने और प्रस्तावित एसईजेड नहीं बनाने का फ़ैसला किया है.
राज्य में सत्तारूढ़ वाममोर्चे की एक अहम बैठक में शनिवार को यह फ़ैसला लिया गया.
बैठक में मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य नंदीग्राम से सुरक्षाकर्मी वापस बुलाने पर भी सहमत हो गए.
वाम मोर्चे के संयोजक विमान बोस ने कहा कि नंदीग्राम से पुलिस हटाने के फ़ैसले पर चरणबद्ध तरीक़े से अमल किया जाएगा.
बीबीसी से साभार
No comments:
Post a Comment