सीपीएम की क्रांति

सीपीएम की क्रांति
हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं! 14 मार्च को हुई घटना और उसके बाद सीपीएम के बंद के दौरान गायब हुए दो सौ लोगों का अब तक कोई अता-पता नहीं है्. हां। कुछ लाशें हैं जो इलाके में इस हालत में पायी गयी हैं. क्या हम बता सकते हैं कि इन्होंने किस बात की कीमत चुकायी? क्या हम इसको लेकर आश्वस्त रह सकते हं कि हमें भी कभी ऐसी ही कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी?

Wednesday, March 21, 2007

CID probe ordered

Calcutta, March 20: The government today ordered a CID probe into Wednesday’s police firing at Nandigram in which 14 people were killed.

State home secretary Prasad Ranjan Ray said the CID probe would go on simultaneously with the executive inquiry to be conducted by the commissioner of Burdwan division, Balbir Ram.

“So far as we understand, the CBI is inquiring into the Nandigram incident but it is yet to start a probe. The CID team that has been sent to Nandigram will probe the police firing. If the CBI later takes up the probe, we will hand over our findings to them. But as of now, the CID will inquire into it,” Ray said.

He ruled out a judicial probe into the firing. “The executive probe will begin on Monday and Ram will submit the report to the government within 45 days. So, we are not thinking of any judicial probe at the moment.”

Ray dismissed reports that the state secretariat did not know that the police had opened fire on that fateful day. “We came to know about the firing around 12 noon on Wednesday and necessary instructions were given to the district administration,” he said.

According to him, preliminary reports sent to Writers’ Buildings suggested that an additional superintendent of police and an executive magistrate had ordered the firing when the mob attacked policemen while they were entering the villages.

Chief minister Buddhadeb Bhattacharjee today held an hour-long meeting with director general of police A.B.Vohra at Writers’ Buildings to discuss the Nandigram issue. He is learnt to have asked Vohra about the provocation behind the firing.

Ray said he had discussed with advocate general Balai Ray the affidavit to be filed before the high court on the firing. “We have sent the necessary papers to the advocate general so that the affidavit is filed in a day or two,” he said after a meeting with inspector general of police (western range) Arun Gupta.

No comments:

नंदीग्राम पर नयी फ़िल्म

यह फ़िल्म 14 मार्च की घटनाओं के सूक्ष्म विवरण के साथ आयी है.

देखें : नव उदारवाद का नया चेहरा बजरिये नंदीग्राम

देखें : विकास के नाम पर लोगों के उजड़ने की कहानी

उन्होंने मेरे पिता को टुकडों में काट डाला

देखें : न हन्यते

नंदीग्राम में 100 से ज्यादा लोग मारे गये हैं, 200 अब भी लापता हैं. वहां महिलाओं के साथ सीपीएम के कैडरों ने बलात्कार किया. बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया है. सीपीएम की इस क्रूरता और निर्लज्जता का विरोध होना चाहिए. हमें नंदीग्राम, सिंगूर और हर उस जगह के किसानों के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए, जो अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यह दस्तावेज़ी फ़िल्म किसानों के इसी संघर्ष के बारे में है. यह फ़िल्म नंदीग्राम के ताज़ा नरसंहार से पहले बनायी गयी थी.

नंदीग्राम में जनसंहार के बाद के द्श्‍य

यह फिल्‍म पुलिस द्वारा नंदीग्राम में बर्बर तरीके से की गयी हत्‍याओं एवं उनकी भयावहता व बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृ़श्‍य विचलित कर देनेवाले हैं.

नंदीग्राम प्रतिरोध्‍

नंदीग्राम में सरकारी आतंक

देखें : माकपा की गुंडागर्दी

नंदीग्राम में सीपीएम सरकार की पुलिस ने जो बर्बर कार्रवाई की, वह अब खुल कर सामने आने लगी है. यह फ़िल्म उसी बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. आप इसे तभी देखें जब आप वीभत्स दृश्य देख सकने की क्षमता रखते हों. हम खुद शर्मिंदा हैं कि हमें ऐसे दृश्य आपको दिखाने पड़ रहे हैं, पर ये आज की हकीकत हैं. इनसे कैसे मुंह मोडा़ जा सकता है?