सीपीएम की क्रांति

सीपीएम की क्रांति
हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं! 14 मार्च को हुई घटना और उसके बाद सीपीएम के बंद के दौरान गायब हुए दो सौ लोगों का अब तक कोई अता-पता नहीं है्. हां। कुछ लाशें हैं जो इलाके में इस हालत में पायी गयी हैं. क्या हम बता सकते हैं कि इन्होंने किस बात की कीमत चुकायी? क्या हम इसको लेकर आश्वस्त रह सकते हं कि हमें भी कभी ऐसी ही कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी?

Monday, March 26, 2007

Carnage at CPM behest: Rights group

Carnage at CPM behest: Rights group

Statesman News Service
KOLKATA, March 25: A group of human rights activists, social workers and advocates who visited trouble-torn Nandigram after the massacre on 14 March said in their fact-finding report that “the command of the police force” on the day of carnage was “in the hands of CPI-M party leaders”. Mr Amitdyuti Kumar, state committee member of Association for Protection of Democratic Right said that they intend to submit their report to Calcutta High Court.
The team went to Nandigram on 15 March, a day after the carnage, and spent two days there to find the circumstances leading to such a massive police action. The report read :“From reports and testimonies that we received, it seems that the command of the police force was in the hands of the CPI-M party leaders. A number of CPI-M leaders at the local-level were also present. The invasion itself was planned by both party and police officials. Police uniforms were used by party cadres and important local leaders who were a part of the force.”
According to the report, victims have identified five CPI-M leaders of Khejuri ~ Mr Bijon Roy, Mr Rabiul Khan, Mr Himangshu Das, Mr Swadhin Pramanik, and Mr Kebal Das ~ who were present when the attack took place. The report also disclosed identities of 13 CPI-M leaders of Nandigram who were present during the massacre. One of the injured, Mr Subodh Das, a resident of Gangara village, was quoted in the report saying “I identified eight of those who fired bullets.”

The statesman

No comments:

नंदीग्राम पर नयी फ़िल्म

यह फ़िल्म 14 मार्च की घटनाओं के सूक्ष्म विवरण के साथ आयी है.

देखें : नव उदारवाद का नया चेहरा बजरिये नंदीग्राम

देखें : विकास के नाम पर लोगों के उजड़ने की कहानी

उन्होंने मेरे पिता को टुकडों में काट डाला

देखें : न हन्यते

नंदीग्राम में 100 से ज्यादा लोग मारे गये हैं, 200 अब भी लापता हैं. वहां महिलाओं के साथ सीपीएम के कैडरों ने बलात्कार किया. बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया है. सीपीएम की इस क्रूरता और निर्लज्जता का विरोध होना चाहिए. हमें नंदीग्राम, सिंगूर और हर उस जगह के किसानों के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए, जो अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यह दस्तावेज़ी फ़िल्म किसानों के इसी संघर्ष के बारे में है. यह फ़िल्म नंदीग्राम के ताज़ा नरसंहार से पहले बनायी गयी थी.

नंदीग्राम में जनसंहार के बाद के द्श्‍य

यह फिल्‍म पुलिस द्वारा नंदीग्राम में बर्बर तरीके से की गयी हत्‍याओं एवं उनकी भयावहता व बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृ़श्‍य विचलित कर देनेवाले हैं.

नंदीग्राम प्रतिरोध्‍

नंदीग्राम में सरकारी आतंक

देखें : माकपा की गुंडागर्दी

नंदीग्राम में सीपीएम सरकार की पुलिस ने जो बर्बर कार्रवाई की, वह अब खुल कर सामने आने लगी है. यह फ़िल्म उसी बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. आप इसे तभी देखें जब आप वीभत्स दृश्य देख सकने की क्षमता रखते हों. हम खुद शर्मिंदा हैं कि हमें ऐसे दृश्य आपको दिखाने पड़ रहे हैं, पर ये आज की हकीकत हैं. इनसे कैसे मुंह मोडा़ जा सकता है?