सीपीएम की क्रांति

सीपीएम की क्रांति
हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं! 14 मार्च को हुई घटना और उसके बाद सीपीएम के बंद के दौरान गायब हुए दो सौ लोगों का अब तक कोई अता-पता नहीं है्. हां। कुछ लाशें हैं जो इलाके में इस हालत में पायी गयी हैं. क्या हम बता सकते हैं कि इन्होंने किस बात की कीमत चुकायी? क्या हम इसको लेकर आश्वस्त रह सकते हं कि हमें भी कभी ऐसी ही कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी?

Thursday, March 22, 2007

Nandigram cops shifted

Calcutta, March 21: Officers in charge of the Nandigram, Sutahata and Durgachak police stations were transferred today.

Nandigram OC Shekhar Roy, Sutahata OC Sandhi Singha Roy and Durgachak OC Rathindra Nath Bakshi have been sent on pre-promotion training to Barrackpore.

Although officials insisted that the transfer was routine, the timing has led to speculation on the role of the officers in the Nandigram firing.

Mahisadal police station OC Partha Sanyal will replace Shekhar Roy, while Kaushik Basak from Tamluk police station will be the new Sutahata OC. Nandakumar OC Biswajit Halder will take charge of Durgachak.

Trinamul Congress chief Mamata Banerjee said the transfer of the officers was aimed at suppressing facts related to the March 14 firing. Congress leader Manas Bhunia demanded to know “the real reason behind the sudden transfers, especially when a CBI probe is on”.

Incidents of violence were reported from the Gokulnagar area of Nandigram today when members of the Bhoomi Uchchhed Pratirodh Committee took out a procession in memory of those killed in the police firing.

The police said a group of Pratirodh Committee supporters ransacked a CPM office. But committee leaders alleged that bombs were hurled from the party’s office.

A group of CPM supporters who fled their homes in Nandigram met chief minister Buddhadeb Bhattacharjee today.

The group was led by Mahishadal MLA Tamalika Panda Seth. The villagers said the chief minister assured them he would look into their problems.

House cordon

The presence of over 100 security personnel inside the Assembly today sparked protests from Opposition members, who described it as the “blackest day” in the history of parliamentary democracy.

The sight of plainclothes securitymen cordoning off the Speaker’s podium and the seats of ministers angered Trinamul Congress MLAs who disrupted question hour. The MLAs, led by leader of the Opposition Partha Chatterjee, later walked out of the House.

Congress and SUCI members staged separate walkouts.

No comments:

नंदीग्राम पर नयी फ़िल्म

यह फ़िल्म 14 मार्च की घटनाओं के सूक्ष्म विवरण के साथ आयी है.

देखें : नव उदारवाद का नया चेहरा बजरिये नंदीग्राम

देखें : विकास के नाम पर लोगों के उजड़ने की कहानी

उन्होंने मेरे पिता को टुकडों में काट डाला

देखें : न हन्यते

नंदीग्राम में 100 से ज्यादा लोग मारे गये हैं, 200 अब भी लापता हैं. वहां महिलाओं के साथ सीपीएम के कैडरों ने बलात्कार किया. बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया है. सीपीएम की इस क्रूरता और निर्लज्जता का विरोध होना चाहिए. हमें नंदीग्राम, सिंगूर और हर उस जगह के किसानों के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए, जो अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यह दस्तावेज़ी फ़िल्म किसानों के इसी संघर्ष के बारे में है. यह फ़िल्म नंदीग्राम के ताज़ा नरसंहार से पहले बनायी गयी थी.

नंदीग्राम में जनसंहार के बाद के द्श्‍य

यह फिल्‍म पुलिस द्वारा नंदीग्राम में बर्बर तरीके से की गयी हत्‍याओं एवं उनकी भयावहता व बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृ़श्‍य विचलित कर देनेवाले हैं.

नंदीग्राम प्रतिरोध्‍

नंदीग्राम में सरकारी आतंक

देखें : माकपा की गुंडागर्दी

नंदीग्राम में सीपीएम सरकार की पुलिस ने जो बर्बर कार्रवाई की, वह अब खुल कर सामने आने लगी है. यह फ़िल्म उसी बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. आप इसे तभी देखें जब आप वीभत्स दृश्य देख सकने की क्षमता रखते हों. हम खुद शर्मिंदा हैं कि हमें ऐसे दृश्य आपको दिखाने पड़ रहे हैं, पर ये आज की हकीकत हैं. इनसे कैसे मुंह मोडा़ जा सकता है?