सीपीएम की क्रांति

सीपीएम की क्रांति
हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं! 14 मार्च को हुई घटना और उसके बाद सीपीएम के बंद के दौरान गायब हुए दो सौ लोगों का अब तक कोई अता-पता नहीं है्. हां। कुछ लाशें हैं जो इलाके में इस हालत में पायी गयी हैं. क्या हम बता सकते हैं कि इन्होंने किस बात की कीमत चुकायी? क्या हम इसको लेकर आश्वस्त रह सकते हं कि हमें भी कभी ऐसी ही कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी?

Thursday, March 22, 2007

Body lies unclaimed

The telegraph से साभार
IMRAN AHMED SIDDIQUI

Nandigram, March 21: Eight days after the firing in Nandigram killed at least 14 people, a solitary body remained unclaimed at the Tamluk sub-divisional hospital’s morgue.

“Of the 14 bodies, one of a youth in his early 20s has been lying unclaimed. According to rules, the body has to be disposed of by tomorrow if nobody comes to claim it,” S. Patra, the hospital’s superintendent, said.

“The body is fully decomposed. We have informed the district magistrate about the body and are awaiting police instructions,” Patra added.

The post-mortem report revealed that the youth had died after being hit by a bullet. “The bullet pierced his chest,” Patra said.

Tamluk police station officer-in-charge Subhankar Dey said it is not clear from where the body was brought. “We do not know whether the body was brought from Khejuri or Bhangabera. Our officers visited the two villages and asked people to come to identify the body but they could not.”

A day after the firing, several villagers, whose family members had gone missing from the two villages, visited the morgue but could not identify the body.

“Two days ago, a woman who was also injured in the firing came to the morgue with some villagers. Her son is missing. But she said it was not her son’s body,” an employee of the morgue said.

The hospital superintendent had sent to the two villages officials who made an announcement over the public address system in the hope that people would come forward to claim the body.

“I think the mystery surrounding the body will remain. We tried our best,” Patra said.

Fifty-five people, including 33 women, are being treated at the hospital.

“Some of them have bullet wounds while others have injuries on the head and chest from the police lathicharge,” the hospital superintendent said.

“Of the 73 people who were brought to the hospital since March 14, we have referred 17 to SSKM hospital in Calcutta.”

No comments:

नंदीग्राम पर नयी फ़िल्म

यह फ़िल्म 14 मार्च की घटनाओं के सूक्ष्म विवरण के साथ आयी है.

देखें : नव उदारवाद का नया चेहरा बजरिये नंदीग्राम

देखें : विकास के नाम पर लोगों के उजड़ने की कहानी

उन्होंने मेरे पिता को टुकडों में काट डाला

देखें : न हन्यते

नंदीग्राम में 100 से ज्यादा लोग मारे गये हैं, 200 अब भी लापता हैं. वहां महिलाओं के साथ सीपीएम के कैडरों ने बलात्कार किया. बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया है. सीपीएम की इस क्रूरता और निर्लज्जता का विरोध होना चाहिए. हमें नंदीग्राम, सिंगूर और हर उस जगह के किसानों के आंदोलन का समर्थन करना चाहिए, जो अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यह दस्तावेज़ी फ़िल्म किसानों के इसी संघर्ष के बारे में है. यह फ़िल्म नंदीग्राम के ताज़ा नरसंहार से पहले बनायी गयी थी.

नंदीग्राम में जनसंहार के बाद के द्श्‍य

यह फिल्‍म पुलिस द्वारा नंदीग्राम में बर्बर तरीके से की गयी हत्‍याओं एवं उनकी भयावहता व बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृ़श्‍य विचलित कर देनेवाले हैं.

नंदीग्राम प्रतिरोध्‍

नंदीग्राम में सरकारी आतंक

देखें : माकपा की गुंडागर्दी

नंदीग्राम में सीपीएम सरकार की पुलिस ने जो बर्बर कार्रवाई की, वह अब खुल कर सामने आने लगी है. यह फ़िल्म उसी बर्बरता के बारे में है. इसके कई दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. आप इसे तभी देखें जब आप वीभत्स दृश्य देख सकने की क्षमता रखते हों. हम खुद शर्मिंदा हैं कि हमें ऐसे दृश्य आपको दिखाने पड़ रहे हैं, पर ये आज की हकीकत हैं. इनसे कैसे मुंह मोडा़ जा सकता है?